पाकिस्तान OIC सम्मलेन में शिरकत नहीं करेगा


pakistan demands unsc meeting over kashmir issue

 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्पष्ट कर दिया है कि कहा है कि वे भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चलते ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (ओआईसी) सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

यूएई में मार्च एक से दो के बीच होने वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (ओआईसी) सम्मेलन में सुषमा स्वराज को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है. उन्हें यह आमंत्रण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ओर से मिला है. कुरैशी ने कहा है कि ‘सैद्धांतिक आधार’ पर वे इस सम्मलेन में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे.

कल कुरैशी ने पाकिस्तानी मीडिया ‘जियो न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ओआईसी या किसी भी इस्लामिक देश से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सुषमा स्वराज इसका हिस्सा बनती हैं तो उनकी मौजूदगी दर्ज नहीं होगी.

साथ ही शाह कुरैशी ने यह भी कहा था कि इस सिलसिले में उनकी बातचीत संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस और तुर्की के विदेश मंत्री मवलुट कावूसोगलू से भी हुई है.

कुरैशी ने दावा किया था कि कावूसोगलू भी उनसे इस बात पर सहमत हैं कि भारत ने तनाव पैदा कर ओआईसी के संस्थापक देश पर हमला किया है.

उनके मुताबिक तुर्की के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय विदेश मंत्री के कार्यक्रम में मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता है. तुर्की सुषमा स्वराज के आमंत्रण और कार्यक्रम को संबोधित किए जाने के खिलाफ है.

ओआईसी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी. फिलहाल इसके सदस्य 57 देश हैं जिनमें 40 मुस्लिम बहुसंख्यक हैं.


ताज़ा ख़बरें