पाकिस्तान ने दी शारदा पीठ खोलने के लिए मंजूरी: पाक मीडिया


pakistan gives green signal to sharda peeth corridor pak media

 

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने शारदा पीठ कॉरिडोर को खोलने के लिए मंजूरी दे दी है.

यह कॉरिडोर मुजफ्फराबाद से करीब 160 किलोमीटर दूर एलओसी के एक छोटे से गांव में स्थित है.

इस कॉरिडोर को खोलने के लिए कश्मीरी पंडित लगातार मांग कर रहे थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई को भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई बार इस प्रस्ताव को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले समग्र संवाद के दौरान उठाया था.

वहीं पीडीपी से लेकर तमाम दूसरे राजनीतिक दल भी कश्मीरी पंडितों की इस मांग का समर्थन करते रहे हैं.

कश्मीरी पंडित एक लंबे समय से शारदा पीठ को खोले जाने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि शारदा पीठ बारहवीं शताब्दी में अध्ययन का एक प्रमुख केंद्र हुआ करता था.


ताज़ा ख़बरें