पाकिस्तान ने लगाई प्रियंका चोपड़ा को गुडविल एम्बेसडर के पद से हटाने की गुहार


pakistan minister shireen mazari letter to unicef to remove priyanka chopra un goodwill ambassador for peace

 

पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्रालय ने यूनिसेफ से प्रियंका चोपड़ा को गुडविल एम्बेसडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका का नरेंद्र मोदी सरकार का कश्मीर मामले पर समर्थन उनके विश्व समिति के पद की विश्वसनीयता को कमजोर करता है.

पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ को लिखे एक पत्र में कहा, “प्रियंका चोपड़ा भारतीय सरकार और सेना द्वारा उठाए गए कदम का समर्थन करती हैं, इसलिए उन्हें हटाया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर मामले में भी भारत सरकार की नीतियों का समर्थन किया. ये सब यूएन गुडविल एम्बेसडर के शांति और दया भाव के सिद्धांतो के खिलाफ है.”

मजारी ने आगे कहा, “अगर उन्हें जल्द से जल्द हटाया नहीं गया तो यूएन के गुडविल एम्बेसडर पद का विश्व में मजाक बन जाएगा. मैं विनती करता हूं कि उन्हें उनके पद से निष्कासित किया जाए.”

प्रियंका पर इससे पहले भी युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है.

यह आरोप पाकिस्तानी समर्थकों ने लगाया था जब उन्होंने पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना की तारीफ में ट्वीट करते हुए “जय हिंद” लिखा था.

हाल ही में लॉस एंजेलिस में हो रहे एक कार्यक्रम में, पाकिस्तानी मूल की महिला आयशा मलिक ने प्रियंका चोपड़ा पर दोगले होने और परमाणु युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.

जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मेरे बहुत सारे दोस्त पाकिस्तान से है जबकि मैं भारत से हूं. मुझे युद्ध पसंद नहीं. मैं देशभक्त हूं. मैं माफी मांगती हूं अगर मैंने उन लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई हो, जो मुझे प्यार करते हैं.”

प्रियंका ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हम सभी के लिए एक बीच का रास्ता भी है. जिस पर हम सभी को चलना होगा. ठीक वैसे ही जैसे आप भी करते हैं. जिस तरह से आप अभी मेरे पास आए थे. आप इस तरह चिल्लाओ मत. हम सब यहां प्यार के लिए है.”


ताज़ा ख़बरें