पाकिस्तान ने 22 भारतीय मछुआरों को बंधक बनाया
पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने तीन नौकाओं पर सवार 22 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया है. उन्हें 29 नवंबर को भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब अरब सागर के गुजरात तट से पकड़ा गया है.
पोरबंदर स्थित नेशनल फिश वर्कर्स फोरम (एनएफएफ) के सचिव मनीष लोधारी ने बताया कि नौकाएं और मछुआरे गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में तटीय शहर वेरावल के थे.
उन्होंने बताया कि पीएमएसए ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के समीप उन्हें पकड़ा.