कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान ने मनाया ‘कश्मीर ऑवर’


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले के कुछ सप्ताह बाद पाकिस्तान ने 29 अगस्त को कश्मीरी जनता के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने के लिए ‘कश्मीर ऑवर’ मनाया. साथ ही देशभर में कई रैलियां आयोजित की गयीं.

30 अगस्त को दोपहर को 12 बजे से देश भर में आधे घंटे का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद पूरे पाकिस्तान में सायरन बजाए गये और पाकिस्तान के कई शहरों में यातायात कुछ मिनट के लिए थम गया.

मुख्य आयोजन इस्लामाबाद के कांस्टीट्यूशन एवेन्यू में आयोजित किया गया जहां प्रधानमंत्री इमरान खान ने झंडा लहरा रही और नारेबाजी कर रही भीड़ को संबोधित किया.

खान ने कहा, ‘‘आज पूरा पाकिस्तान, जहां भी पाकिस्तानी हैं, चाहे वे हमारे छात्र हों, दुकानदार हों या मजदूर हों, आज हम सभी हमारे कश्मीरियों के साथ खड़े हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. पिछले करीब चार सप्ताह से करीब 80 लाख कश्मीरियों को कर्फ्यू में बंद कर दिया गया है.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कश्मीर ऑवर’ मनाने का उद्देश्य कश्मीरियों को यह संदेश देना है कि पाकिस्तान उनकी ‘पीड़ा’ को साझा करता है और ‘पूरी तरह उनके साथ खड़ा है.’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आखिरी सांस तक उनके साथ खड़े रहेंगे.’’

खान ने यह भी किया कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के खिलाफ कदम नहीं उठाता है तो पूरी दुनिया इसका प्रभाव देखेगी.

पीटीआई के अनुसार स्कूल-कॉलेज, सरकारी और निजी ऑफिस, बैंक, वकील, सेना अधिकारियों और अन्य ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पूरे देश में ट्रैफिक सिग्नल को आधे घंटे के इस कार्यक्रम के दौरान लाल कर दिया गया था.

इमरान खान को भारत के जम्मू कश्मीर से उनके विशेष अधिकारों के हटाने के मामले को निपटाने में विपक्ष ने असफल करार दिया गया है. पाकिस्तान के मुस्लिम लीग नवाज प्रमुख शहबाज़ शरीफ ने उनपर कश्मीर के भविष्य को बेचने का आरोप लगाया है.

भारत ने अगस्त की शुरूआत में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.


ताज़ा ख़बरें