पाकिस्तान ने 100 और भारतीय मछुआरों को किया रिहा


US closely following legislation on territorial status of J&K

 

पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के इस दौर में 100 और भारतीय मछुआरों को रिहा किया है.

पाकिस्तान ने अब तक इस महीने में 360 भारतीय कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है. और इसके तहत 13 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 100 मछुआरों को रिहा किया है. पाकिस्तान ने पहली बार सात अप्रैल को 100 मछुआरों को रिहा किया था.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, “सद्भावना के रूप में मलीर जेल से 100 अन्य भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया.”

उन्हें ट्रेन से लाहौर ले जाया जा रहा है जहां वाघा सीमा पर 15 अप्रैल को उन्हें भारतीय अधिका्रियों को सौंप दिया जाएगा.

इन मछुआरों को विभिन्न अभियानों के दौरान पाकिस्तानी जलक्षेत्र में अवैध तरीके से मछली पकड़ने पर गिरफ्तार किया गया था.

अन्य 100 मछुआरों को 22 अप्रैल को रिहा किया जाएगा. इसके साथ ही 29 अप्रैल को यह प्रक्रिया उस समय पूरी हो जाएगी जब बचे हुए अन्य 55 मछुआरों और पांच कैदियों को रिहा किया जाएगा.


ताज़ा ख़बरें