पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और भारतीय फिल्मों पर लगाई रोक


pakistan stopped samjhauta express

 

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वजह से पाकिस्तान भारत से काफी नाराज है. कल भारत से व्यापारिक रिश्ते खत्म करने के बाद अब पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को भी रोकने का फैसला किया है. यह जानकारी पाकिस्तान मीडिया के हवाले से दी गई है.

पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है. इस मामले पर अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था लेकिन उससे पहले संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए.

वहीं खबर है कि पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर समझौता एक्सप्रेस अटारी रेलवे स्टेशन पहुंच गई है.

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने यह फैसला लिया है. समझौता एक्सप्रेस को हमेशा के लिए रोक दिया गया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती थी. फैसले में कहा गया कि जिन लोगों ने पहले से टिकट करा लिया है उन्हें लाहौर के डीएस कार्यालय से टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

फैसले पर कड़ा रूख अपनाते हुए पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने कहा कि अब से पाकिस्तानी सिनेमाघरों में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ कूटनीतिक रिश्तों को कम करने और द्वपक्षीय व्यापार को खत्म करने का फैसला लिया था.

सात अगस्त को पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का एलान किया था.


Big News