अगले हफ्ते चीन के दौरे पर जाएंगे इमरान खान


modi has made historical blunnder by revoking kashmir's autonomy says imran khan

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह चीन पहुंच रहे हैं. वहां वह चीन के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

दक्षिण एशियाई देशों के विदेश मंत्री ने कहा कि इमरान खान बेल्ट और रोड फोरम के समक्ष की-नोट स्पीच देंगे. इस यात्रा को चीन से कम दर पर ऋण प्राप्त करने की पाकिस्तान की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.

चीन ने पाकिस्तान में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए बड़ी धनराशि मुहैया करवाई है.

पिछले कुछ साल में पाकिस्तान में आर्थिक संकट बढ़ा है. पाकिस्तान 1000 करोड़ डॉलर से अधिक का कर्ज चीन और सऊदी अरब से ले चुका है.

इमरान खान 25 अप्रैल को चीन पहुंच रहे हैं. वहां वह बेल्ट एंड रोड फोरम को संबोधित करेंगे. यह चीन का सबसे बड़ा सालाना सम्मेलन है.

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बेल्ट और रोड फोरम को संबोधित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

इस दरम्यान दोनों देशों के बीच कई सहयोगों के लिए सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करने की भी योजना है. इसके साथ ही इमरान खान चीन के कॉरपोरेट और व्यावसायिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

पाकिस्तान 1980 के बाद आईएमएफ से 12 बार बेलआउट पैकेज ले चुका है. इस बार पाकिस्तान मित्र देशों चीन, यूनाइटेड अरब अमीरात और सऊदी अरब से कम दर पर ऋण प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है.


ताज़ा ख़बरें