आज 67 साल के हो गए अभिनेता परेश रावल


Paresh Rawal turns 67 today

 

बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता परेश रावल का आज जन्मदिन है. 30 मई 1950 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में जन्में परेश रावल आज 67 साल के हो गए हैं. उनके अभिनय और कॉमिक टाइमिंग की सराहना पूरा हिन्दी सिनेमा करता है.

परेश रावल ने 12 साल की उम्र से ही मन बना लिया था कि उनको अभिनेता बनना है .वे स्कूल के दिनों से ही अभिनय करते थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होनें नौकरी के लिए काफी संघर्ष किया. लेकिन परेश का सपना अभिनेता बनने का था. उन्होंने साल 1985 में फिल्म ‘अर्जुन’ से डेब्यू किया.

साल 1986 में वो फिल्म ‘नाम’ में नजर आए जो हिट साबित हुई. इसी फिल्म से परेश को नई पहचान मिली. इसके बाद परेश ने 80 और 90 के दशक में  100 से भी ज्यादा फ़िल्मों में विलेन के किरदार निभाए. परेश रावल आज भी थिएटर से जुड़े है. थिएटर करते करते ही उन्होनें फिल्मों में कदम रखा था.

बात उनके निजी जीवन की करें तो साल 1979 में मिस इंडिया बनी स्वरूप सम्पत के साथ परेश ने शादी की थी. उनके दो बेटे हैं, आदित्य और अनिरुद्ध. केतन मेहता की फ़िल्म ‘सरदार’ में परेश बल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका में नज़र आए थे. इस फ़िल्म के लिए उन्हें देश और विदेश में काफी सराहना मिली. एक के बाद एक फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के चलते उन्होने हिन्दी सिनेमा में नाम हासिल किया.

अपनी बड़ी फिल्मों में से एक ‘अंदाज अपना अपना’ में पहली बार डबल रोल में नजर आए. इतना ही नहीं उन्हें ‘वो छोकरी’ और ‘सर’ इन दोनों ही फ़िल्मों के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.

साल 2000 में फिल्म ‘हेरा फेरी’ के लिए उन्हें  सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का फिल्मफेयर  पुरस्कार भी मिल चुका है. इतना ही नहीं उन्हें साल 2014 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.


ताज़ा ख़बरें