फ्रांस: बदले-बदले नजर आए येलो वेस्ट प्रदर्शनकारी


Paris Yellow Vest protest enters 16th consecutive week

  AFP/ Eric Feferberg

फ्रांस में 17 नवंबर 2018 को शुरू हुआ येलो वेस्ट मूवमेंट 16वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं. इस दरम्यान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों से दोस्ताना व्यवहार करते नजर आए. वहीं कई प्रदर्शनकारियों को पहले से तय जगह से अलग जगहों पर प्रदर्शन की कोशिश करने पर आंसू गैस का सामना भी करना पड़ा.

पिछले प्रदर्शनों के विपरीत पेरिस के अधिकारियों ने सरकार विरोधी मार्च के लिए एक मार्ग तय किया है. यह सड़क आर्क डी ट्रायम्फ के विस्तार से शुरू होती है और शहर के दक्षिण में प्लेस डेनफेर-रोचेरो पर समाप्त होती है. हालांकि पिछले विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के साथ अराजक झड़पों के विपरीत इस समय तस्वीरों और वीडियो से काफी हद तक शांतिपूर्ण, व्यवस्थित प्रदर्शन का पता चल रहा है.

आरटी फ्रांस नाम के रिपोर्टर के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में येलो वेस्ट आंदोलकारी और फ्रेंच पुलिस को एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक प्रदर्शनकारी पुलिस को फूल देते देखा जा सकता है.

बाद में पुलिस ने पूर्व निर्धारित विरोध मार्ग से अलग हटकर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

पूरे फ्रांस भर में सरकार के विरोध में मार्च हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है कि आंदोलन अपनी गति खो रहा है.

येलो वेस्ट मूवमेंट की शुरुआत नवंबर 2018 में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार के खिलाफ फ्यूल टैक्स में बढ़ोत्तरी के विरोध हुआ था. प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 2,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस के साथ हिंसक झड़पों के दौरान दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं.


ताज़ा ख़बरें