केजरीवाल को ‘आतंकी’ कहने पर EC ने परवेश वर्मा पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया


parvesh verma banned for one day over kejariwal terrorist remark

 

चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने पर बीजेपी सांसद परवेश वर्मा पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से 24 घंटे की रोक लगा दी है.

परवेश वर्मा ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था. आरोप लगने के बाद परवेश वर्मा ने कहा कि इंटरव्यू का वीडियो पूरी तस्वीर पेश नहीं करता है. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि परवेश वर्मा का बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह दूसरी बार है जब बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगी है. इससे पहले परवेश वर्मा पर चार दिन का प्रतिबंध लगा था. उन्होंने शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहा था कि प्रदर्शनकारी लोगों के घरों में घुसेंगे और उनकी बहन-बेटियों का बलात्कार करेंगे.


Big News