पीडीपी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील ने इस्तीफा दिया


PDP founder member Mohammad Khalil resigns

 

पीडीपी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील बंध ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि जब पार्टी के मूल और संस्थापक सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा हो तो ऐसे में पार्टी में बने रहना सही नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित पुलवामा के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और पीडीपी की बुनियादी सदस्यता छोड़ने का निर्णय कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया.

उन्होंने कहा, “लेकिन, मेरा पूरे विश्वास के साथ मानना है कि जब बुनियादी और संस्थापक सिद्धांतों से समझौता किया जाए तो राजनीतिक पार्टी को बने रहने का कोई हक नहीं है.”

तीन बार के विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री रहे बंध ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से पार्टी खत्म होने की ओर बढ़ गई. पुराने, निर्वाचित और अनुभवी लोगों को न केवल नजरअंदाज किया गया बल्कि उनका घोर अपमान भी किया गया.”


ताज़ा ख़बरें