अफ़ग़ानिस्तान: आत्मघाती हमले में 16 लोग मारे गए


people killed afghanistan attack reached 16

 

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में एक हवाई अड्डे के निकट एक निर्माण कंपनी पर हुए आत्मघाती हमले में अब तक 16 लोग मारे गए हैं. यह जानकारी अफ़ग़ानिस्तान के एक प्रांतीय प्रवक्ता ने दी है.

पूर्वी नांगरहार प्रांत में गर्वनर के प्रवक्ता अत्ताहुल्लाह खोग्यानी ने बताया कि आतंकवादियों ने जलालाबाद के बाहर हवाई अड्डे के निकट एक निर्माण कंपनी पर धावा बोल दिया. और एक आत्मघाती विस्फोट किया. इस घटना में 16 लोगों के मारे जाने के अलावा नौ अन्य लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि हमला तड़के पांच बजे शरू हुआ और सुबह 10.30 तक चला.

खोग्यानी ने बताया कि पांच हमलावरों में से दो ने खुद को उड़ा लिया जबकि तीन अन्य को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ समाप्त हो गई है लेकिन तलाशी अभियान अभी चल रहा है.

प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल गुलाम सनाय स्तानिकजई ने बताया कि अमेरिकी बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान विशेषकर नांगरहार प्रांत में सक्रिय है.


ताज़ा ख़बरें