ऑस्ट्रिया में पहली बार सत्ता में पहुंचेगी ग्रीन पार्टी


People's Party and Green Party will form government in Austria

 

ऑस्ट्रिया में सेबैस्टियन कुर्ज के नेतृत्व वाली पीपल्स पार्टी और ग्रीन पार्टी के बीच गठबंधन की सरकार बनाने के लिए अंतिम चरण की वार्ता पूरी हो गई है और अब दोनों ही पार्टियां गठबंधन की सरकार बनाने को राजी हैं.

ऐसा पहली बार हो रहा है जब ग्रीन पार्टी सत्ता में आ रही है. कुर्ज का गठबंधन धुर दक्षिणपंथी पार्टी के साथ था लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से सरकार गिर गई जिसके बाद सितंबर में चुनाव आयोजित हुआ.

नाम न जाहिर करने की शर्त पर ग्रीन पार्टी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि पीपल्स पार्टी और ग्रीन पार्टी सरकार बनाने पर राजी हो गई हैं. पीपल्स पार्टी के पदाधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है.


ताज़ा ख़बरें