पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर मीका सिंह हुए बैन


performance in pakistan karachi mika singh banned by all india cine workers association

 

सिंगर मीका सिंह इन दिनों काफी विवादों में चल रहे हैं. इसका एक प्रमुख कारण जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पनपा विवाद भी है. असल में मीका ने पाकिस्तान के कराची में जाकर परफॉर्म किया. उनकी इस परफारमेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने की वजह से उन्हें भारतीय फैंस की निंदा का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएसन ने अब मीका को बैन और फिल्म इंडस्ट्री से बॉयकॉट करने का फैसला लिया है. साथ ही मीका को सभी म्यूजिक कंपनियों, मूवी प्रोडक्शन हाउसों और ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडरों ने भी बॉयकॉट कर दिया है.

एक पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने सोशल मीडिया पर मीका का वीडियो साझा करते हुए लिखा था,’खुश हूं कि जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेहंदी रस्म में सिंगर मीका सिंह कराची में परफॉर्म करते दिखे.’

इसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मीका की आलोचना की.


ताज़ा ख़बरें