अमेजन में आग से निपटने के लिए आपातकाल सम्मेलन का प्रस्ताव


peru and colombia propose emergency amazon summit as amazon fire raging

 

ब्राजील स्थित अमेजन वर्षावनों में लगी भीषण आग से निपटने के लिए ब्राजील के पड़ोसी देश पेरू और कोलंबिया ने 27 अगस्त को आपातकाल अमेजन सम्मेलन का प्रस्ताव रखा है.

पेरू और कोलंबिया ने क्षेत्र में अन्य देशों से अमेजन के विशाल जंगलों के संरक्षण के लिए रणनीति बनाने के लिए साथ आने की मांग की.

पेरू के पुकाल्पा में चल रहे द्वीपक्षीय सम्मेलन के दौरान देश के राष्ट्रपति मार्टिन विजकार और कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके ने जंगलों के संरक्षण के लिए क्षेत्र के सभी देशों से 6 सितंबर को सम्मेलन के लिए कोलंबिया में साथ आने की मांग की.

उन्होंने कहा, “सम्मेलन का लक्ष्य एक ऐसा समझौता या संधि स्थापित करना होगा जिसके तहत जंगलों के संरक्षण, विकास और सततपोषणीय विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों के हितों को सुरक्षित रखा जाए.”

बैठक का आयोजन लटिसिया में किया जाएगा, जिसकी सीमा ब्राजील, कोलंबिया और पेरू से लगती है.

बयान में ब्रासीलिया स्थित अमेजन सहयोग संधि संगठन का उल्लेख नहीं किया गया है. इस संगठन में कोलंबिया, इक्वाडोर, गुयाना, सूरीनाम और वेनेजुएला देश शामिल हैं, जो अमेजन बेसिन के विकास की दिशा में काम करता है.

डुके ने कहा, “अमेजन विश्व के वो फेफड़े हैं जो विश्वभर की ग्रीन हाउस गैस के सौंखते हैं, यहां पानी के स्रोत्र हैं और यह जैव विविधता का भी संरक्षण करते हैं. इसके संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर समन्वय की जरूरत है.”


Big News