पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को गोली मारी


Peru's former president shot himself dead

 

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

घूसखोरी के एक मामले में राजधानी लिमा स्थित उनके आवास पर पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची हुई थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली. उन्होंने गोली अपने सिर में मारी है.

उनके वकील ईरास्मो रेयना ने घटना की पुष्टि की है. ज्यू़डिशियल ने एलन गार्सिया की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था. उन्हें लिमा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

एलन गार्सिया दो बार 1985-90 और 2006-11 तक पेरु के राष्ट्रपति रहे. वह एक कुशल वक्ता थे.

उनपर ब्रजील की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े रहने का आरोप लगा था. देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगने के बाद साल 2018 में गर्सिया ने ऊरुग्वे से राजनीतिक शरण मांगी थी.  हालांकि उन्हें मंजूरी नहीं मिल पाई थी.

अस्पताल के बाहर गार्सिया के समर्थक इकट्ठा हो गए थे उन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया.


ताज़ा ख़बरें