शीना बोरा हत्याकांड: बॉम्बे हाई कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दी


peter mukherjea got bail in shina bora murder case

 

महाराष्ट्र के बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी पीटर मुखर्जी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. शीना बोरा की 2012 में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी भी जेल में बंद हैं.

पुलिस ने 2015 में पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. शीना बोरा पीटर मुखर्जी की पूर्व पत्नी इंद्राणी के पहले पति की बेटी थी. शीना बोरा अपनी मां इंद्राणी के साथ ही रहती थी.

इस पूरे मामले में सीबीआई लगातार पीटर मुखर्जी को जमानत दिए जाने का विरोध कर रही थी. इसी आग्रह को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट ने अपने आदेश को छह सप्ताह के लिए लंबित रखा है. इस वजह से सीबीआई पीटर मुखर्जी की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर पाएगी. इसका मतलब यह भी है कि छह सप्ताह तक पीटर मुखर्जी को जेल से छोड़ा नहीं जा सकता है.

शीना बोरा हत्याकांड की जांच करते हुए सीबीआई ने बताया था कि पीटर मुखर्जी शीना बोरा का साइलेंट किलर है. वहीं पीटर मुखर्जी ने कहा था कि सीबीआई के पास उनके खिलाफ सबूत नहीं हैं और वे शीना बोरा की हत्या के समय लंदन में थे.


Big News