फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा जेल से रिहा हुई
फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है. मारिया रेसा पर फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्तें के खिलाफ लेख लिखने का आरोप है.
मारिया रेसा एक न्यूज वेबसाइट ‘रैप्पलर’ चलाती है. माना जाता है कि उनकी यह वेबसाइट राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को लेकर आलोचनात्मक रहती है.
जेल से रिहा होने के बाद मारिया रेसा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “रैप्पलर करकार के खिलाफ खड़ी है इसलिए वे हमें चुप कराना चाहते हैं.”
मारिया के लेख पर फिलीपींस प्रशासन ने कहा था कि पत्रकार मारिया रेसा के खिलाफ निंदात्मक लेख लिखने का आरोप लगाएंगे जिसमें 12 साल तक की जेल हो सकती है.
फिलीपींस की विवादित साइबर अपराध कानून के तहत ऑनलाइन निंदात्मक लेख लिखना को दंडात्मक माना जाता है.
अपने पत्रकारिता के लिए साल 2018 में टाइम मैगजीन की ‘पर्सन ऑफ द इयर’ बनी मारिया ने अपने वेबसाइट के खिलाफ हुई कारवाई की आलोचना करते हुए इसे एक तरह का ‘उत्पीड़न’ बताया था.
वेबसाइट तब से सरकार के निशाने पर है जब से मारिया ने मादक पदार्थ को लेकर राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की कार्रवाई की आलोचना में खबरें प्रकाशित की थीं. राष्ट्रपति की इस कार्रवाई से साल 2016 से लेकर अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.