पित्रोदा को 1984 पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए: राहुल गांधी


Pitroda should apologize for his remarks on 1984: Rahul Gandhi

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा की ओर से दिए कथित विवादित बयान को पार्टी लाइन से अलग टिप्पणी करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पित्रोदा को माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी ने एक समाचार वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी. न्याय होना चाहिए. जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.”

राहुल गांधी ने कहा, ”पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माफी मांगी, मेरी मां सोनिया गांधी ने माफी मांगी. हम सबने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह एक भयावह त्रासदी थी जो नहीं होनी चाहिए थी.”

खबरों के मुताबिक पित्रोदा ने कहा था,‘‘अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए. 84 में जो हुआ, वो हुआ.’’

इस मामले पर विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने कहा कि बीजेपी अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है.


ताज़ा ख़बरें