फिल्म ‘बाटला हाउस’ पर रोक के लिए हाई कोर्ट में याचिका


plea in high court against release of batla house

 

इन दिनों जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस काफी चर्चा में है. इस बार चर्चा का विषय इसको लेकर खड़ा हुआ नया विवाद है. ये फिल्म दिल्ली में साल 2008 में हुए ‘बाटला हाउस’ एनकाउंटर पर आधारित है. अब इस केस के आरोपी हाई कोर्ट पहुंच गए हैं.

आरोपियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इस याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म के प्रदर्शन से केस की सुनवाई प्रभावित होगी. फिल्म में जॉन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं.

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने कहा कि इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग हाई कोर्ट में होगी और जिसमें देखा जाएगा फिल्म केस की सुनवाई को प्रभावित तो नहीं करेगी. इसके बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

ये याचिका आरिज खान और शहजाद आलम ने दाखिल की है. शहजाद को निचली अदालत से उम्रकैद की सजा हो चुकी है. जिसके बाद उसने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

बाटला हाउस फिल्म 2008 में दिल्ली के एल-18 बटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे और दो भाग गए थे. इस फिल्‍म में जॉन अब्राहम एक जांबाज पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे.

फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में जॉन के अलावा रवि किशन और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ रिलीज होगी.


ताज़ा ख़बरें