क्रिश्चियन मिशेल को कड़ी सुरक्षा वाली जेल भेजने के खिलाफ याचिका दायर


in agustawestland case michel files plea saying he never named anyone

  ANI

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल से जुड़ी एक नई याचिका दिल्ली कोर्ट में दायर की गई है. इस याचिका में मिशेल को कड़ी सुरक्षा वाली जेल में भेजने के फैसले की जांच की मांग की गई है.

अधिवक्ता एजे जोसेफ के ओर से दायर इस याचिका में कहा है कि मिशेल को अचानक से कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बेवजह स्थानांतरित कर दिया है और उन्हें एकांत में रखा गया है.

इसमें आगे कहा गया है कि मिशेल एक ब्रिटिश नागरिक है, जिसका प्रर्त्यपण दुबई से सजा देने के इरादे से किया गया है.

इससे पहले दिल्ली कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को मिशेल के स्थानांतरण को सही ठहराने में असफल रहने पर कहा कि अगर सही जवाब नहीं मिला तो इस संबंध में एक जांच शुरू कर दी जायेगी.

तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक ने कोर्ट को बताया कि यह एक हाई-प्रोफाइल केस है, इसलिए मिशेल को कड़ी सुरक्षा वाली जेल में भेजा गया.

मिशेल का दुबई से प्रत्यर्पण होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय से उसे 22 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया था. पांच जनवरी को उसे एक धनशोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बाद में सीबीआई ने भी उसे गिरफ्तार किया.

3,600 करोड़ रूपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में मिशेल, तीन कथित बिचौलियों में शामिल है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जांच कर रहे हैं. दो अन्य बिचौलिये गुइडो हैश्के और कॉर्लो गेरोसा हैं.


ताज़ा ख़बरें