आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट


pm comments on radar during balakot air strike goes viral

 

चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. अपनी जांच में आयोग ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. हाई लेवल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है. नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दरम्यान जानबूझकर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया गया था.

नरेन्द्र मोदी पर आरोप था कि महाराष्ट्र के वर्धा में एक अप्रैल को एक चुनावी भाषण में उन्होंने सेना के नाम पर वोट मांगा था.

चुनाव आयोग ने कहा कि रिटर्निंग अफसर से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. मामले में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन दोनों नेताओं ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देकर और ‘राजनीतिक प्रचार’ में सैन्य बलों का उपयोग करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है.


ताज़ा ख़बरें