पीएम मोदी ने कहा, जनसंख्या विस्फोट पर चर्चा और जागरूकता की जरूरत


pm highlighted the importance of greater discussion and awareness on population explosion

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले से अपने संबोधन में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की. उन्होंने भाषण में जनसंख्या विस्फोट पर चर्चा और जागरूकता लाने की जरूरत पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे यहां जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, ये आने वाली पीढ़ी के लिए अनेक संकट पैदा करता है. लेकिन ये भी मानना होगा कि देश में एक जागरूक वर्ग भी है जो इस बात को अच्छे से समझता है. ये वर्ग इससे होने वाली समस्याओं को समझते हुए अपने परिवार को सीमित रखता है. ये लोग अभिनंदन के पात्र हैं. ये लोग एक तरह से देशभक्ति का ही प्रदर्शन करते हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “सीमित परिवारों से ना सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला होने वाला है. जो लोग सीमित परिवार के फायदे को समझा रहे हैं वो सम्मान के पात्र है. घर में बच्चे के आने से पहले सबको सोचना चाहिए कि क्या हम उसके लिए तैयार हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आबादी नियंत्रण के लिए छोटे परिवार पर जोर दिया और कहा कि आबादी समृद्ध हो, शिक्षित हो तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि जो लोग समित परिवार के फायदे लोगों तक पहुंचा रहे हैं उन्हें सम्मानित करने की जरूरत है.


ताज़ा ख़बरें