पीएम मोदी 26 को वाराणसी से नामांकन करेंगे


pm comments on radar during balakot air strike goes viral

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी से चुनाव लड़ना तय हो गया है. वह 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले 25 अप्रैल को रोड शो में पीएम मोदी भाग लेंगे. नामांकन के मौके पर एनडीए के घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे,  सुखबीर सिंह बादल सहित दूसरे नेता नामांकन के मौके पर मौजूद रहेंगे.

अमित शाह ने कहा कि देश में लोकतंत्र है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है. कांग्रेस दुविधा की स्थिति में है, हम नहीं. हमारे उम्मीदवार पहले से तय हैं, यहां(वाराणसी) से नरेन्द्र मोदी चुनाव लड़ेंगे.

कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की ओर से वाराणसी से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के मामले में कहा, “उन्होंने खुद कहा है कि अगर पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. पार्टी जल्द ही इसपर फैसला लेगी. कांग्रेस अध्यक्ष अन्य लोगों से सलाह लेने के बाद फैसला लेंगे.”


ताज़ा ख़बरें