मन की बात: पीएम मोदी ने तंबाकू छोड़ने की अपील की


i am thinking about leaving social media from sunday says pm

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ई सिगरेट के बारे में गलत धारणा और भ्रांति फैलायी गई है, देश में ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में ई सिगरेट के बारे में कोई गलतफहमी नहीं पालें.  मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि तंबाकू का नशा स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है और इस व्यसन को छोड़ दें.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में सिस्टर मरियम थ्रेसिया को याद किया. पोप 13 अक्टूबर को होने वाले उपाधि सम्मेलन में भारत में नन रहीं सिस्टर मरियम थ्रेसिया को संत की उपाधि देनेवाले हैं. मोदी ने कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा सहित सभी को आने वाले त्यौहारों की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने समाज, गांव, शहरों में बेटियों के सम्मान में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि वह हममें से ज्यादातर से बुजुर्ग हैं और देश के अलग-अलग कालखंडों को देखा है. हम उन्हें दीदी बुलाते हैं.

मोदी ने त्योहार के मौके पर मिले अतिरिक्त उपहारों को लोगों में बांटने की बात कही.


ताज़ा ख़बरें