प्रधानमंत्री ने दी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं


pm modi wishes on guru nanak dev 550th birth anniversary

 

देशभर में गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू नेताओं ने आम जनता को बधाई दी है.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज निष्पक्ष, समावेशी और सद्भावनापूर्ण समाज के उनके सपने को पूरा करने का दिन है.

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा,”आज, श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं. यह श्री गुरु नानक देव जी के निष्पक्ष, समावेशी और सद्भावनापूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को पुन: समर्पित करने का दिन है.”

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव की शिक्षाओं को सामाजिक सौहार्द का मूलमंत्र बताते हुए देशवासियों से इनका अनुसरण करने की अपील की है.

गुरुपर्व के रूप में आज मनाई जा रही गुरु नानक जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नायडू ने कहा,”गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती के इस पावन अवसर पर विश्व के मूर्धन्य लोकतांत्रिक आध्यात्मिक गुरु के चरणों में सादर प्रणाम करता हूं. गुरु नानक देव जी ने मानवता को शांति, आध्यात्मिकता, करुणा, समानता और सहिष्णुता का मार्ग दिखाया.”

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”गुरु नानक देव जी ने सामान्य जनसाधारण के लिए भी आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को सरल भाषा में सुग्राह्य बनाया. उनकी वाणी ने हमारी आध्यात्मिक परंपरा और भाषाई विरासत, दोनों को समृद्ध किया.’

गुरु नानक की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा,”गुरु नानक देव जी ने सेवा, सहिष्णुता और समानता को जीवन का आधार बनाने की शिक्षा दी. उन्होंने धर्म, जाति, क्षेत्र और लैंगिक विभेद से ऊपर उठकर, लोगों को ‘नाम जपो, कीरत करो, वंद छको’ का अमर मंत्र दिया.’

उपराष्ट्रपति ने देशवासियों से अपील की कि इस पावन अवसर पर हम सब गुरु नानक देव जी के दिखाए आध्यात्म और मानवता के मार्ग का अनुसरण करें तथा समाज में शांति, सेवाभाव और सौहार्द सुनिश्चित करें.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती पर गुरुद्वारा बंगला साहिब का दौरा किया.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”गुरु नानक देव जी के 550 वें जयंती प्रकाश पर्व की आप सब को हार्दिक बधाई”.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर पार्टी की ओर से बधाई संदेश जारी किया.

ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने भी ब्रिटेन सहित दुनियाभर के सिख समुदाय को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.


ताज़ा ख़बरें