तमिलनाडु में पीएम मोदी का विरोध, एमडीएमके नेता वाइको गिरफ्तार


the serious questions raises after pm modi's statement on radar

 

कवलकिनारु में बीजेपी और एमडीएमके के कार्यकर्ताओं के भिड़ने के बाद एमडीएमके नेता वाइको और उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. कवलकिनारु तमिलनाडु के तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी जिलों की सीमा पर स्थित है.

वाइको ने कहा था कि तमिलनाडु में प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में काले झंडे दिखाए जाएंगे.

वाइको अपने समर्थकों के साथ कवलकिनारु में जमा हुए. उन्होंने कावेरी सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार की ओर से राज्य के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया.

पुलिस ने बताया कि वाइको भाषण दे ही रहे थे तभी एमडीएमके और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे.

पुलिस हरकत में आई और उसने वाइको और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

एमडीएमके के कार्यकर्ता ‘मोदी वापस जाओ क्योंकि आपने तमिलों को धोखा दिया है’ जैसे नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे.

पुलिस ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी वाइको की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि वह केंद्र सरकार के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि कम से कम 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने वाइको और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कन्याकुमारी में प्रवेश से मना कर दिया और उन्हें जिले की सीमा पर ही रोक दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान कई कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.


ताज़ा ख़बरें