राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया ‘पुलवामा हमले के दुरुपयोग’ का आरोप


pm narendra modi busy in his own pr says rahul

 

महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मोदी अपना प्रचार (पीआर) करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद एकजुट है लेकिन इसके तुरंत बाद ही कांग्रेस को निशाना बनाया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं. यही उनके और हमारे बीच फर्क है.’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने इस गंभीर अवसर का दुरुपयोग कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) के उद्घाटन के अवसर पर भी यही (पीआर) किया था.’’ यह बात राहुल ने हाल ही में राष्ट्रीय समर स्मारक के उद्घाटन समारोह के दौरान मोदी द्वारा कांग्रेस पर किए गए जोरदार हमले का जिक्र करते हुए कही.

राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर भी अनिल अंबानी का उपहास उड़ाते हुए कहा कि इस उद्योगपति ने कभी कागज का जहाज तक नहीं बनाया. राफेल सौदे को लेकर मोदी की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि चौकीदार की निगरानी में 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में चला गया.


ताज़ा ख़बरें