अक्टूबर में पीएम मोदी और शी जिनपिंग मामल्लापुरम में कर सकते हैं मुलाकात


before xi visit china says to make bilateral ties better

 

अक्टूबर में चीन और भारत के बीच दूसरे अनौपचारिक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तमिलनाडु के पश्चिमी घाट स्थित मामल्लापुरम में मिल सकते हैं.

अखबार द हिंदू की खबर के मुताबिक शी 11-13 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे के लिए मामल्लापुरम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के लिए सभी इंतजाम केंद्र और राज्य सरकारों के स्तर पर हो रहे हैं.

अनौपचारिक सम्मेलन के दौरान वार्ता के साथ ही दोनों नेता इस तटीय शहर के ऐतिहासिक स्मारक का भी भ्रमण कर सकते हैं. यहां स्थित स्मारक यूनेस्को द्वारा संरक्षित विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है.

बीते साल दोनों देशों के बीच पहला अनौपचारिक सम्मेलन 27-28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर में हुआ था. इस दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात के साथ ही वुहान स्थित ईस्ट लेक और हुबी प्रोविंशियल म्यूजियम का भी दौरा किया था.

ईस्ट लेक में दोनों देशों के प्रमुख लगभग डेढ़ घंटे तक बोट राइड के दौरान चर्चा करते हुए दिखे थे.

अगले महीने सम्मेलन से पहले एक चीनी प्रतिनिधि मंडल को सभी इंतजामों से अवगत कराया जाएगा. वहीं जानकारी के मुताबिक हाल ही में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और तमिलनाडु सरकार के बीच चेन्नई में मुलाकात हुई थी.


Big News