पीएम मोदी के आत्म प्रचार से जुड़े ट्वीट होते हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय


PM Narendra Modi's self-promotional tweets are most popular on twitter

 

इस आम चुनाव के दौरान ट्विटर पर सभी दलों के नेता अपने-अपने राजनीतिक एजेंडे के अनुसार ट्वीट कर यूजर्स का ध्यान खींच रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी समेत सत्ता पक्ष के नेताओं के वे ट्वीट लोकप्रिय हो रहे हैं जिनमें विपक्षी दल कांग्रेस की आलोचना शामिल है तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन ट्वीट को लोकप्रियता मिल रही है जो मोदी सरकार की आलोचनाओं पर आधारित हैं. अंग्रेजी अखबार मिंट ने इस सिलसिले में एक विश्लेषण प्रकाशित किया है जिससे कई दिलचस्प निष्कर्ष सामने आए हैं.

अखबार ने 10 हफ्तों तक के 20 प्रमुख नेताओं की ट्विटर गतिविधियों का विश्लेषण कर ये निष्कर्ष दिए हैं. इसमें इस साल 17 फरवरी से 27 अप्रैल तक की अवधि का विश्लेषण शामिल है.

इन निष्कर्षों से पता चलता है कि ट्वीट की लोकप्रियता नेताओं के राष्ट्र स्तर पर राजनीतिक कद से प्रभावित होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के वे ट्वीट अधिक लोकप्रिय हुए हैं जिनमें उन्होंने अपनी छवि का प्रचार किया है. उनके कुल लोकप्रिय ट्वीट में 18-20 फीसदी ट्वीट उनके स्वयं के प्रचार से जुड़े हैं. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मामले में ऐसा नहीं है. इसके अलावा अरुण जेटली के सबसे ज्यादा लोकप्रिय 52 फीसदी ट्वीट ऐसे हैं जो विपक्ष की आलोचना से जुड़े हुए हैं.

विपक्षी नेताओं पर नजर डालें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वे ट्वीट लोकप्रिय हुए हैं जो बीजेपी की आलोचना पर केन्द्रित हैं. उनके सबसे अधिक लोकप्रिय ट्वीट में 48 फीसदी ऐसे हैं जिनमें सरकार की आलोचना की गई है. हालांकि उनका सबसे लोकप्रिय ट्वीट बालाकोट हमले के बाद भारतीय वायु सेना की तारीफ़ में किया गया ट्वीट है.

इसे समझने कि लिए पांच ट्वीट ऐसे हैं जिसे सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया था और पांच ऐसे हैं जिसे सबसे कम रिट्वीट किया गया था.10 हफ्ते के भीतर हर एक नेताओं ने 100 ट्वीट किए हैं. इसके बाद इन ट्वीट्स को सात विषयों में बांटा गया जिसमें पार्टी कैंपेन, खुद के लिए किया गया प्रचार, राष्ट्रवाद और विपक्ष की आलोचना करना शामिल है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के वे ट्वीट लोकप्रिय हुए हैं जो पार्टी के चुनावी अभियान की जानकारियों से जुड़े हुए हैं. हालांकि इस मामले में शशि थरूर को एक अपवाद माना जा सकता है. उनके वे ट्वीट लोकप्रिय हुए हैं जो नीतिगत, कला और वैश्विक विषयों से जुड़े हुए थे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सर्वाधिक लोकप्रिय ट्वीट आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच जीतने के बाद भेजा गया बधाई संदेश है.


ताज़ा ख़बरें