पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता


pnb scam choksi quits indian citizenship

 

पंजाब नेशनल बैंक घोटले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ दी है. मेहुल ने गयाना हाई कमीशन को अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है.

दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के कथित मुख्य षड्यंत्रकारियों में से एक एवं भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा चोकसी ने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी.

भारतीय नागरिकों को विदेशी नागरिकता प्राप्त करने के लिए अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ता है. चोकसी के इस कदम को प्रत्यर्पण से बचने की एक कोशिश की रूप में देखा जा रहा है.

चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से चौदह हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है.

सूत्रों ने बताया कि कूटनीतिक एवं कानूनी माध्यमों से चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार के साथ भारत की बातचीत चल रही है. पिछले साल अगस्त में भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार से आग्रह किया था. यह आग्रह करने के लिए भारत की ओर से एक टीम को भी एंटीगुआ भेजा गया था.

पीएनबी फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई एवं ईडी कर रही है और देश के सबसे बड़े घोटाले में चोकसी भारत में वांछित है. चौकसी और नीरव मोदी पिछले साल घोटाले का खुलासा होने से पहले ही देश छोड़कर भाग गए थे.


ताज़ा ख़बरें