मिलिंद देवड़ा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


police case against congress candidate milind deora for poll code violation

 

दक्षिणी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. मामला चुनाव आयोग के निर्देश पर मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग थाने में दर्ज कराया गया.

देवड़ा ने चार अप्रैल को झावेरी बाजार में प्रचार करते हुए जैन समुदाय से अपील की थी कि शिवसेना को वोट न दें क्योंकि उसने पहले उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया था. जिसके बाद शिवसेना समर्थकों ने आठ अप्रैल को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस उपायुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया, ‘‘हमने देवड़ा के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 और भारतीय दंड संहिता की धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया है.

देवड़ा को टक्कर देने के लिए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत मैदान में हैं.


ताज़ा ख़बरें