संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे जामिया के छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज


begining of a new civil disobedience

 

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले फेंके. इससे कई छात्र घायल हो गए.
इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि बिना वाइस चांसलर की इजाजत के पुलिस को विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश कैसे मिला.

वहीं कैंपस के बाहर पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए बैरीकेड्स लगाए. पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया.

इससे पहले जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने सुबह नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में संसद मार्च तक शांतिपूर्ण मार्च निकालने की बात कही थी. हालांकि, पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी के पास ही रोक लिया.

इस बीच छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीएमआरसी ने पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास पर रोक लगा दी.

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस की सलाह पर जनपथ और पटेल चौक स्टेशनों पर प्रवेश और निकास पर रोक लगा दी गई है. ट्रेन इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी.’


Big News