सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर


police reaches at sonakshi sinha home to talk to her about fraud case

 

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों विवादों में घिरी हैं. उन पर आरोप है कि 30 सिंतबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए 37 लाख रुपये फीस लेने के बाद सोनाक्षी वहां नहीं पहुंचीं. इसके बाद धोकाधड़ी के आरोप में सोनाक्षी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा का बयान लेने के लिए मुबंई पुलिस सोनाक्षी के घर पहुंची तो सोनाक्षी घर पर नहीं थीं इसलिए पुलिस वापस लौट गई. पुलिस की टीम सोनाक्षी सिन्हा के बयान के इंतजार में हैं. खबरों के अनुसार, ये टीम एक बार फिर सोनाक्षी से मिलने जा सकती है.

सोनाक्षी पर यह आरोप उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने लगाया है. उनका दावा है कि सोनाक्षी की निजी सचिव से बातचीत के बाद उन्‍होंने उनके खाते में फीस के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे. लेकिन सोनाक्षी ने कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया.

सोनाक्षी सिन्हा के मैनेजर ने कहा है कि एक्ट्रेस के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत है और ये सब उनकी छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है.


ताज़ा ख़बरें