ऑस्ट्रेलियाई नेताओं के ई-मेल खातों में सेंध


politician's accounts hacked in australia

  फेसबुक

ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर हैकिंग की घटना सामने आई है. इस हैकिंग में ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों के प्रभावित होने की खबर है.

ये बात ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान  में कही गई है. बयान में कहा गया है कि इसके पीछे किसी दूसरे देश का हाथ है.

इस घटना का प्रभाव संसदीय प्रणालियों पर भी पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सांसदो से बात करते हुए कहा, “हमें यह भी मालूम हुआ कि कुछ राजनीतिक पार्टियां, लिबरल, लेबर एवं नेशनल्स के नेटवर्क भी इससे प्रभावित हुए.”

उन्होंने कहा, “हमारे साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि इस दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के लिए कोई दूसरा देश जिम्मेदार है.”

संसद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस सूचना तक हैकर पहुंचे वो किस तरह की थी, लेकिन सांसदो से उनका पासवर्ड बदलने के लिए कहा गया है.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी देश का नाम नहीं लिया गया है. इससे पहले 2011 में हुई इसी तरह की हैकिंग में हैकरों ने सांसदों और संसद के स्टॉफ के ई-मेल हैक कर लिए थे. तब हैकिंग का आरोप चीन पर लगा था. लेकिन उस मामले में कुछ साफ नहीं हो सका था.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाहरी हस्तक्षेप की कुछ घटनाओं के बाद से ही इस तरह की हैकिंग की बातें अक्सर सामने आती रही हैं.अमेरिका में 2016 के चुनावों में रूसी हैकरों पर आरोप लगा था कि उन्होंने डेमोक्रेट नेताओं के खातों में सेंध लगाकर 150000 से ज्यादा ई-मेल चुरा लिए थे. आरोप था कि ये डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने में मदद करने के लिए किया गया था.

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के न्यूसाउथ वेल्स प्रांत में चुनाव होने हैं. आम चुनावों का कार्यक्रम आगामी मई महीने में तय किया जाएगा.


ताज़ा ख़बरें