चुनाव बाद विपक्षी गठबंधन संभव: सीताराम येचुरी


post poll collision will be possible sitaram yechuri

 

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने नरेंद्र मोदी को दुर्योधन और अमित शाह को दुशासन करार दिया है. उन्होंने चुनाव बाद विपक्षी दलों के गठबंधन की संभावना की बात भी कही है.

येचुरी ने कहा, बीजेपी खुद को सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है और प्रचार कर रही है कि कोई भी पार्टी उन्हें नहीं हरा सकती. मैं 100 कौरव भाइयों में से केवल दो भाइयों दुर्योधन और दुशासन का जिक्र कर सकता हूं. हम सबसे बड़ी पार्टी से दो नाम- जिन्हें नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ले सकते है. वे खुद को अविजित होने का दावा करते हैं.’’

सीपीएम नेता ने कहा कि चुनाव के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन हो सकता है, क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका है.

येचुरी ने कहा कि आगामी आम चुनाव में सबसे बड़ा एजेंडा ये होगा कि भविष्य में भारत धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य रहेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि अब ये सवाल लाजिमी हो गया है, क्योंकि मोदी सरकार में लोकतंत्र के हर स्तंभ पर लगातार हमले हो रहे हैं.

उन्होंने कहा अगर देश को बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा.


ताज़ा ख़बरें