प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब गांधीजी को राष्ट्रपुत्र बताया


Pragya Singh Thakur has no exemption to produce at court

 

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपुत्र बताया है.

रविवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘(महात्मा)गांधीजी राष्ट्रपुत्र हैं. गांधीजी इस धरा के सपूत हैं. राम इस धरा के पुत्र हैं. महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज इस धरा के पुत्र हैं.’

उन्होंने कहा, ‘देश के लिए जिसने सराहनीय कार्य किया है, निश्चित रूप से वो हमारे लिए आदरणीय हैं. हम उनके कदमों पर चलते हैं.’

प्रज्ञा ने कहा कि वह देश के लिए जीती हैं.

प्रज्ञा से सवाल पूछा गया था कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में बीजेपी द्वारा संकल्प यात्रा निकाली जा रही हैं लेकिन वह इसमें क्यों शामिल नहीं हो रही हैं.

इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के आगर मालवा में प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि वह इस बयान के लिए उन्हें कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे.

हालांकि, इसके कुछ ही घंटों बाद तब प्रज्ञा ने अपने इस बयान पर देश के लोगों से माफी मांगते हुए कहा था, ‘मैं गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं. गांधीजी ने जो देश के लिए किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है.’


ताज़ा ख़बरें