कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को राजनाथ सिंह के खिलाफ उतारा


Pramod Krishnam Singh will contest against rajnath singh

 

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां पर बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से पूनम सिन्हा भी लखनऊ से चुनाव लड़ सकती हैं.

प्रमोद कृष्णम धर्मगुरु हैं और बीजेपी की सांप्रदायिकता के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने लखनऊ में डिम्पल यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाईंन की है. वह पटना साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं.

समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पूनम सिन्हा जी (शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी) एसपी-बीएसपी रालोद गठबंधन से लखनऊ की प्रत्याशी होंगी. वे अपना नामांकन 18 अप्रैल को दाखिल करेंगी. हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि वे इस सीट से अपना प्रत्याशी न उतारें, ताकी हम इस सीट पर बीजेपी को मात दे सकें.

लखनऊ में 3.5 लाख मुस्लिम, चार लाख कायस्थ और 1.3 लाख सिंधी मतदाता हैं. पूनम सिन्हा सिंधी हैं और उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा कायस्थ हैं.

राजनाथ सिंह ने साल 2014 में लखनऊ सीट से कुल 55.7 फीसदी मत हासिल कर जीत दर्ज की थी.


ताज़ा ख़बरें