प्रसार भारती के कई राष्ट्रीय चैनल और क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी बंद होंगे


Prasar Bharati has decided to close down All India Radio's national channel and its regional training academies

 

प्रसार भारती ने ‘खर्च में कटौती करने के उपायों’ का हवाला देते हुए ऑल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल और पांच शहरों की क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी को बंद करने फैसला किया है.

ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि टोडापुर और नागपुर आदि में राष्ट्रीय चैनल में पदस्थापित कार्यक्रम, तकनीकी, मंत्रालयी और दूसरे कर्मचारियों के अलावा पांच शहरों में क्षेत्रीय प्रसारण और मल्टीमीडिया अकादमी (आरएबीएम) में काम करने वालों की पदस्थापना संगठन की जरूरत के मुताबिक की जा सकती है.

प्रसार भारती ने आकाशवाणी की सेवाओं को तार्किक बनाने और खर्च में कटौती के उपायों के तहत यह आदेश जारी किया है. यह पत्र 24 दिसंबर 2018 को आकाशवाणी के महानिदेशक को भेजा गया. इसमें तत्काल प्रभाव से एआईआर के राष्ट्रीय चैनल और अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में स्थित क्षेत्रीय प्रसारण और मल्टीमीडिया अकादमी (आरएबीएम) को बंद करने का फैसला किया गया है.

तीन जनवरी के आदेश में कहा कि राष्ट्रीय चैनल को सहेज कर रखे जाने वाले कार्यक्रमों के डिजिटलीकरण और संरक्षण के लिए दिल्ली में केंद्रीय अभिलेखागार भेजना चाहिए.

राष्ट्रीय चैनल 1987 में अस्तित्व में आया था. राष्ट्रीय मुद्दों से लोगों को अवगत कराने में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

सूत्र ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय चैनल के पास कार्यक्रमों का समृद्ध खजाना है और कर्मियों की फिर से पदस्थापना की जाएगी.’’

समझा जाता है कि ऑल इंडिया रेडियो का कुछ धड़ा इस फैसले से खुश नहीं है. उनका मानना है कि राष्ट्रीय चैनल प्रसारण का महत्वपूर्ण हिस्सा है और एक साथ इसे बंद करने की जगह खर्च में कटौती के दूसरे विकल्प तलाशे जाने चाहिए.


ताज़ा ख़बरें