प्रशांत भूषण ने सीपीआईएल, कॉमन कॉज और स्वराज अभियान से इस्तीफा दिया


Prashant Bhushan resigned from CPIL, Common Cause and Swaraj Abhiyan

 

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने एनजीओ- सेंटर फॉर पीआईएल (सीपीआईएल), कॉमन कॉज और स्वराज अभियान के संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया है.

प्रशांत भूषण ने यह कदम बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों संबंधी नियमों के उल्लंघन के मामले में दर्ज एक शिकायत के बाद उठाया है.

बार काउंसिल के नियमों के खंड 9 के मुताबिक कोई वकील उस संस्था का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है जिसका वह सदस्य है.

रिटायर्ड मेजर एसके पुनिया ने बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में शिकायत दर्ज की थी कि प्रशांत भूषण सीपीआईएल, कॉमन कॉज और स्वराज अभियान के सदस्य रहते हुए उसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

बार काउंसिल को प्रशांत भूषण ने बताया कि वह इन एनजीओ से जुड़े हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने सीपीआईएल, कॉमन कॉज और स्वराज अभियान से इस्तीफे का हलफनामा बार काउंसिल को दिया है.


ताज़ा ख़बरें