‘जेडीयू बिहार में बीजेपी से बड़ी पार्टी, अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए’


prashant kishor says that jdu is bigger party than bjp in bihar and should fight election on more seats

 

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार में आरजेडी की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ा था.

किशोर ने कहा, ”मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फार्मूला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता.”

प्रशांत किशोर ने सीएए और एनसीआर को लेकर बीजेपी को लगातार निशाना बनाया है.

उन्होंने कहा, ”अगर हम 2010 के विधानसभा चुनाव को देखें जिसमें जेडीयू और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो यह अनुपात 1:1.4 था. अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों दल समान सीटों पर चुनाव लड़ें.”

किशोर ने कहा, ”जेडीयू अपेक्षाकृत बड़ी पार्टी है जिसके करीब 70 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास करीब 50 विधायक हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को आरजेडी का चेहरा बनाकर लड़ा जाना है.”


Big News