तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेंगे प्रशांत किशोर


Prashant Kishore will work for Trinamool Congress

 

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के लिए काम कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि आधिकारिक रूप से प्रशांत किशोर एक महीने के बाद ममता बनर्जी के लिए काम करना शुरू कर सकते हैं.
वह इससे पहले आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे थे. इस चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली है. इससे पहले वह जेडीयू और बीजेपी के लिए भी काम कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जहां उसके सांसदों की संख्या साल 2104 के 34 के मुकाबले इस बार घटकर 22 रह गई है. हालांकि टीएससी का वोट प्रतिशत इस बार बढ़ा है. उसे साल 2014 के 39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 43 प्रतिशत वोट मिले हैं लेकिन वह दक्षिण बंगाल के आदिवासी बहुल जंगलमहल और उत्तर में चाय बागान वाले क्षेत्रों में अपना गढ़ बचाए रखने में नाकाम रही.

बीजेपी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की और उसका वोट प्रतिशत साल 2014 के 17 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 40.5 प्रतिशत तक बढ़ गया. यहां तक कि जिन सीटों पर टीएमसी जीती वहां भी बीजेपी दूसरे नंबर पर रही जबकि वाम दल के हिस्से तीसरा स्थान आया.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में दो साल का वक्त है जबकि नगर निगम चुनाव अगले साल हैं. ऐसे में उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट रखना है.

पार्टी के लोगों ने बताया कि दरअसल टीएमसी, बीजेपी के राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के एजेंडे का जवाब देने में नाकाम रही जिससे राज्य में ध्रुवीकरण हुआ.

विश्लेषकों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार से उतरने और ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे कुछ युवकों को धमकाने वाले वायरल वीडियो से ठीक संदेश नहीं गया और बीजेपी ने चुनाव के ध्रुवीकरण के लिए इस घटना को भुनाया.


ताज़ा ख़बरें