बोलीविया के राष्ट्रपति ने अमेजन की आग को लेकर UN में बैठक का प्रस्ताव रखा


President of Bolivia proposes world meeting against UN fire at the General Assembly of the United Nations Organization

  Twitter

बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरैलेस ने अमेजन की रक्षा के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का धन्यवाद दिया और विनाशकारी आग पर काबू पाने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र संगठन की महासभा में विश्व बैठक का प्रस्ताव रखा है.

मोरालेस ने ट्वीट किया, “हम फ्रांस के इस मामले में रुचि लेने पर उसकी सराहना करते हैं और विदेश मंत्रालय को मोर्चा बनाने के मकसद से भेजे गए प्रस्ताव का स्वागत करते हैं. हम संयुक्त राष्ट्र की महासभा में इसे लेकर एक बैठक का प्रस्ताव रखते हैं.”

वहीं ब्राजील ने जी-7 देशों द्वारा अमेजन के जंगलों में लगी आग तो बुझाने के लिए 20 मिलियन डॉलर की सहायता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

हाल के हफ्तों में चिकिटानिया के बोलीवियाई क्षेत्र वाले अमेजन के जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. यह क्षेत्र ग्रान चाको और अमेजन के बीच पड़ने वाले आर्थिक जोन में स्थित है.

बोलीविया की सरकार कई स्तरों पर आग को काबू में करने की कोशिश में लगी हुई है. सशस्त्र बल, पुलिस, अग्निशामक और सुपरटैंकर विमान की मदद ली जा रही है.

बोलीविया के राष्ट्रपति ने कहा, “आग पर काबू पाने की हमारी कोशिश लगातार जारी है. आज सुबह तुकाबाका म्युंसिपल वन्यजीव अभ्यारण्य की ओर आग को बढ़ने से रोकने के लिए दो सुपरटैंकर में भरे पानी का इस्तेमाल किया गया है. यह अभ्यारण्य 262,305 हेक्टेयर में फैला हुआ है.”

उन्होंने जी-7 के सदस्य देशों से भी अपील की है कि वे अमेजन में लगे आग को गंभीरता से लेते हुए सिर्फ चिंतित होने की बजाय एकजुट होकर उस पर काबू पाने की कार्रवाई की दिशा में बढ़ें.


ताज़ा ख़बरें