कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी


President of several countries including Australia, France congratulated PM Modi on victory

 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, इसरायल के प्रधानमंत्री, फ्रांस के राष्ट्रपति, मालदीव के राष्ट्रपति, श्रीलंका के प्रधानमंत्री मारिशस के प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी को फोन पर बधाई दी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखित रूप से बधाई भेजी गई थी.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बढ़त के बाद गुरुवार को रूस, चीन, श्रीलंका और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति व इज़राइल, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में शी ने मोदी को उनके नेतृत्व में एनडीए की जीत के लिए बधाई दी है.

उन्होंने कहा, पत्र में शी ने भारत और चीन के संबंधों के महत्व को रेखांकित करते हुए दोनों देशों के बीच विकासपरक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की.

उन्होंने लिखा , ‘‘आपके नेतृत्व में राजग की भारत के 17वें लोकसभा चुनाव में जीत के अवसर पर मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को बधाई दी. पुतिन ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर आप दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती को मजबूत करेंगे और सर्वांगीण विकास विशेषकर रणनीतिक साझेदारी को दृढ करेंगे.’’

अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी मोदी को भव्य जीत पर बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग, शांति और समृद्धि के लिए अफगानिस्तान के लोग और सरकार सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘‘ जीत पर शुभकामनाएं लोगों ने आपके नेतृत्व पर दोबारा भरोसा जताया है।’’

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर शानदार जीत पर शुभकामनाएं दी. मोदी ने उनको शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा.

बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने पिछले पांच वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए शांति, प्रगति और समृद्धि के अपने साझा दृष्टिकोण व भारत-जापान की विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को और मजबूत बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

अगले माह ओसाका में जी-20 देशों के सम्मेलन में दोनों नेताओं की बैठक की उम्मीद है.

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे पहले मोदी को प्रचंड बहुमत के लिये बधाई दी.

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मेरे दोस्त नरेन्द्र मोदी आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे. बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त.’’

नेतन्याहू ने हिब्रू के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी में ट्वीट किया.

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर बधाई देता हूं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी की सफलता की कामना करता हूं. मैं आपके :प्रधानमंत्री मोदी: साथ करीबी रिश्ता बनाकर काम करने को आशान्वित हूं. ’’

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी को शानदार जीत पर बधाई. मैं आपके साथ करीबी तौर पर काम करने को लेकर आशान्वित हूं . ’’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बधाई देते हुए कहा कि ‘‘ जोरदार नतीजे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोगों द्वारा आप पर जताए विश्वास का प्रतिबिंब है. ”

भूटान के प्रधानमंत्री ने लोतेय त्शेरिंग ने मोदी को बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है.

अमेरिकी कंपनियों ने आम चुनाव में निर्णायक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

भारत में काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के संगठन अमेरिका-भारत व्यवसायिक परिषद (यूएसआईबीसी) की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल ने कहा, ‘‘निर्णायक जीत के लिए मोदी और बीजेपी को बधाई.’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में भारत के अंदर बदलाव लाने और हर देशवासी के लिए अवसर पैदा करने का सामर्थ्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूएसआईबीसी बीजेपी सरकार के साथ काम करना चाहती है.

देसाई ने कहा कि मोदी सरकार के पहले पांच साल में आर्थिक सुधार की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है. देश में जीएसटी, दिवाला संहिता और अन्य नियामकीय सुधार किए गए जिससे कारोबार सुगमता देशों की सूची में भारत 142वें स्थान से उठकर 77वें स्थान पर चला गया.

उन्होंने कहा कि सुधारों से देश में तेज आर्थिक वृद्धि की मजबूत बुनियाद पड़ी है.


Big News