सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप से आगे बर्नी सैंडर्स


bernie sanders new plan to fight climate change

 

फॉक्स न्यूज के मुताबिक सीनेटर और लोकतांत्रिक समाजवाद के समर्थक बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं. फॉक्स न्यूज को डोनल्ड ट्रंप का समर्थक माना जाता है. एक सर्वे में साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए सैंडर्स को डोनल्ड ट्रंप से नौ फीसदी अधिक समर्थन मिला है.

टेलीसुर वेबसाइट ने सर्वे के हवाले से कहा है कि सैन्डर्स को 49 फीसदी समर्थन मिला हैं जबकि ट्रंप 40 फीसदी समर्थन के साथ पीछे छूट गए हैं.

सर्वे के मुताबिक राष्ट्रपति के सभी दावेदार जो बाइडेन(49-39 फीसदी), एलिजाबेथ वॉरेन(43-41 फीसदी), कमला हैरिस(42-41 फीसदी), पेटे बुटिगेग(41-40 फीसदी) समर्थन पाकर डोनल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं.

इसके साथ ही 74 फीसदी डेमोक्रेट राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाने के पक्ष में हैं. जबकि 10 में से नौ रिपब्लिकन महाभियोग के विरोध में हैं.

आधे से अधिक मतदाताओं ने ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर नाराजगी या डर जाहिर की है.

70 फीसदी डेमोक्रेट नेताओं ने राष्ट्रपति की नैतिकता को तवज्जो दी है जबकि 48 फीसदी रिपब्लिक नेता ऐसा ही सोचते हैं.

हाल ही में गर्भपात कानून को लेकर अमेरिका में काफी विवाद हुआ है. इस मामले में 50 फीसदी मतदाता गर्भपात को कानूनी बनाने के पक्ष में हैं. जिनमें 31 फीसदी हर हाल में गर्भपात का समर्थन किया है.

सर्वे में पाया गया है कि 46 फीसदी लोग गर्भपात को गैरकानूनी बनाना चाहते हैं. हालांकि केवल 12 फीसदी हर हाल में गर्भपात को गैरकानूनी घोषित करवाना चाहते हैं. जबकि 34 फीसदी मतदाता बलात्कार, महिला की जान का खतरा होने की स्थिति या नाबालिग के मामले को छोड़कर गर्भपात कानून को गैरकानूनी बनाने के पक्ष में हैं.

पार्टी की बात करे तो 68 फीसदी डेमोक्रेट गर्भपात को कानूनी बनाना चाहते हैं. वहीं 68 फीसदी रिपब्लिकन गर्भपात को गैरकानूनी बनाने के पक्ष में हैं.

बिकॉन रिसर्च और शॉ एंड कंपनी ने संयुक्त रूप से नौ जून से 12 जून के बीच यह सर्वे करवाया है. इसके लिए 1,001 पंजीकृत वोटर का लाइव फोन इंटरव्यू लिया गया था. तीन फीसदी सैंपलिंग दोष के साथ सर्वे हुआ था.

सैंडर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर्वे के परिणाम आते-जाते रहते हैं, लेकिन आनेवाले चुनाव में वह ट्रंप को हराने वाले सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पेंसेलवानिया, विस्कोम और मिशिगन सहित कई अमेरिकी राज्यों में आगे रहने का दावा किया है.


ताज़ा ख़बरें