बुलंदशहर हिंसा : इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का मुख्य आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार


prime accused in bulandshahr violence prashant natt arrested

 

बुलंदशहर हिंसा के 25 दिन बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर प्रभाकर चौधरी ने नट की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि नट ने ही सिंह की हत्या की थी और उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर अभी बरामद नहीं हो पाया है.

पुलिस के मुताबिक सिंह की रिवॉल्वर चुराने वाले शख्स की भी पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जॉनी ने इंस्पेक्टर सिंह की रिवॉल्वर चुराया था और प्रशांत नट ने उन्हें गोली मारी थी. पुलिस ने इंस्पेक्टर सिंह की हत्या में प्रशांत नट और जॉनी को मुख्य आरोपी बनाया है.

घटना के समय के कुछ वीडियो और अब तक हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस इन आरोपियों की पहचान करने में सफल हुई है. वीडियो में जॉनी और प्रशांत नट दोनों ही देखे गए हैं. प्रशांत के पकड़े जाने के बाद यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) जॉनी की तलाश कर रही है.

इस महीने 3 दिसंबर को बुलंदशहर में भीड़ के हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी.

एसएसपी चौधरी ने यह भी बताया कि इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जिसमें सुमित(20) नाम के युवक की मौत हो गई थी.

इस घटना के सिलसिले में बुलंदशहर पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और छह से अधिक लोगों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है. इससे पहले पुलिस को सेना के जवान जीतू फौजी पर संदेह था, लेकिन उसके खिलाफ सबूत नहीं मिले.


ताज़ा ख़बरें