प्रधानमंत्री के नाम पर चर्चा लोकसभा चुनाव के बाद: ममता बनर्जी


mamata banerjee says prime minister candidate will be decide after lok sabha election

 

विपक्ष 2019 आम चुनावों के लिए एकजुट होने की हर संभव कोशिश कर रहा है. टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू समेत कई विपक्षी नेता गठबंधन के प्रयासों में लगे हुए हैं. लेकिन प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर विपक्ष एकमत नहीं हो पा रहा है.

हालांकि बीते दिनों डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने का प्रस्ताव रखा था.

अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के नाम पर लोकसभा चुनाव के बाद चर्चा संभव होने की बात कही है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन में महत्वपूर्ण साझीदार के रूप में देखी जा रही हैं.

ममता का यह बयान डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के उस बयान की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था.

ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा,‘‘2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर चर्चा हो सकती है. एकबार विपक्षी गठबंधन विजयी हो जाए फिर सभी पार्टियां बैठक कर इस मामले पर निर्णय लेंगी. हम उसे स्वीकार करेंगे.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी इस दौड़ में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस मसले पर बात करने के लिए यह सही वक्त नहीं है. मैं अकेले नहीं हूं. हम साथ में काम कर रहे हैं. हम मजबूती से साथ में हैं.’’


Big News