प्रधानमंत्री ने बजट सत्र में अर्थव्यवस्था पर अच्छी चर्चा होने की उम्मीद जताई


a rajya sabha officer demoted over alleged questionable comment over prime minister

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों में अर्थव्यवस्था पर अच्छी चर्चा होने की उम्मीद जताते हुए शुक्रवार को कहा कि संसद के मौजूदा सत्र में इस दशक के लिए मजबूत नींव रखी जाएगी.

बजट सत्र से पहले मोदी ने कहा कि वह दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों पर वृहद एवं सार्थक चर्चा चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ”यह सत्र मुख्यत: अर्थव्यवस्था संबंधी मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए. मैं दोनों सदनों में इन मुद्दों पर अच्छी चर्चाएं चाहता हूं.”

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार की पहचान दलित, महिलाओं और अत्याचार झेलने वालों को सशक्त करने की रही है. हम इन प्रयासों को जारी रखना चाहते हैं. यह सत्र मुख्यत: आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए। मैं दोनों सदनों में इन मुद्दों पर अच्छी चर्चाएं चाहता हूं.’


ताज़ा ख़बरें