आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट


pm comments on radar during balakot air strike goes viral

 

चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक और मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. लातूर में एक चुनावी भाषण को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों से पुलवामा हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों और बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल सैनिकों के नाम पर वोट देने की अपील की थी.

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था,  “पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं, बहुत सोच समझ कर वोट देना है. क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम समर्पित हो सकता है? आपका पहला वोट पुलवामा में जो वीर शहीद हुए, उनके नाम समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट किसी को अपना घर, मुफ्त में अस्पताल में इलाज मिले, इसके लिए समर्पित हो सकता है?”

कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग के पास आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी और शाह के आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग से मांगा जवाब

आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट

इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. मामले में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन दोनों नेताओं ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देकर और ‘राजनीतिक प्रचार’ में सैन्य बलों का उपयोग करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है.


ताज़ा ख़बरें